Thursday, July 22, 2010

Life - or Something Like It :)



Have you ever wished that you lived forever ...
Have you ever wished that you died never ...

What if life could go on and on ...
Just like your never-ending favorite song...

Is this what'll make you really happy ?
Is this what you've been waiting for ?

Take a while ... think some more...
And then imagine the rocks on a shore.

They've been there forever.
Just like the twinkling stars in the dark night sky.
The rocks never die.
They are born,
and hence, then live on...

Washed to the shore by the rumbling sea,
Its on the shore, where they'll always be.

They never play.
They never talk.
They don't run around.
They don't even walk.

Lifeless creatures... with an endless life.
Waiting to live... waiting to die.

Is this what'll make you really happy ?
Is this what you've been waiting for ?

Take a while... think some more

The beauty of life...
Lies in dying.
Though you may leave...
a lot of people behind you crying.

This is life.
You are born to die.
Play your part.
And off you fly.

To another world...
In some other life...
Meeting new people...
Leading a new... Life.

Saturday, July 17, 2010

एक फूल की कहानी :)


सुनो सुनो ,
सुनो सुनो,
उस फूल की कहानी,
नाम था जिसका गुलाब,
और ये हे उसकी दास्तान--जिंदगानी

छुटपन से ही बेचारे ने,
कितने अश्रु मनोमन पिए,
ओस बनकर कभी कभी,
जो उसके मुख पर सज लिए

कितने ही तूफ़ान देखे ,
कितने अंधेरो का साया,
तलाशता रहा इस बीच,
उस आँचल को वो...
...
जो कभी उसे मिल पाया

अपनों ने दुःख पहोंचाया उसको,
कुछ ऐसी हुई वो बातें,
उन्ही काँटों ने चुभोया उसको ,
जो थी कभी उसकी बाहें,

छलनी किया उसका मान,
स्वाभिमान,
टूट गया वो, बिखर गया वो,
पर अब भी दिल में था उसके,
एक अरमान

इक आस जागी मन में उसके,
जब देखा उसने उस कलि को,
जो खिल रही थी डाल पे उसकी,

चंचल , और नादान,
इस संसार की अटखेलियों से,
थी वो बेचारी अनजान

उस फूल की छाया में वो कलि,
थी उसी फूल की छाया।

तब लिया ये प्रण,
उस फूल ने मन ही मन, कि...
"...
जिस राह पर में चली ...
उस राह पर तू ना चलना कभी,
मेरी प्यारी कलि

उस फूल कि फिदरत ऐसी,
जो औरों के लिए जीता जाए,
टूट जाए, बिखर जाए, पर...
मुरझाकर भी ना मुरझाये,

बस निस्वार्थ, इस जग को ,
महकाता जाए ,
महकाता जाए,
महकाता जाए ।।

Tuesday, July 6, 2010

बारिश की वो पहली बूँद :)


कभी टपक टपक , कभी झनक झनक ,
इक बूँद चली धरती की तरफ ...
अम्बर से गिरी...
कभी इधर पड़ी , कभी उधर लड़ी
पत्तो के छोर , मेघा घनघोर...

सूरज के तप में , वो तपके तप...
बनी नीर से नील , फिर नील से नीर ...
फिर उसी धरा से मिलने चली,
वो हुई दूर थी जिससे कभी

नटखट वो बूँद ...
करती बड़ी अटखेलिया
खेले वो आँख मिचोलिया
कभी टपक टपक , कभी झनक झनक

दौड़ी उमंग ... हर अंग अंग
जब हुआ मिलन, धरा संग संग
सब फूल खिले , छाई हरियाली...
महक उठी ये मिटटी सारी...

नाचे मयंक ... खोले अपने पंख...
बस रंग रंग.... बस रंग रंग ........

इक बूँद हे वो , जीवन की तरह ॥
हे वो तोह बहता पानी...
मिलके बिछड़ना , फिर बिछड़ के मिलना ...
बस यही हे उसकी कहानी ॥